Last Updated: Friday, November 25, 2011, 11:02
मॉस्को : रूस में अगले साल चार मार्च को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे जिसमें प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन शीर्ष पद के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे।
संविधान के मुताबिक, रूसी संसद के उपरी सदन फेडरेशन कोंसिल ने शुक्रवार को अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए चार मार्च 2012 की तारीख की घोषणा की। मार्च 2008 में राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाले दमित्रि मेदवेदेव ने सिंतबर में घोषित समझौते के मुताबिक 58 साल के पुतिन के लिए इस चुनाव से खुद को अलग कर लिया है।
मेदवेदेव अगले साल मई में अपने पद से हट जाएंगे। राष्ट्रपति चार दिसंबर को देश के निचले सदन के लिए होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री के पद के लिए लड़ेंगे ।
46 साल के मेदवेदेव के 2008 में पद संभालने से पहले पुतिन ने लगातार दो बार राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था लेकिन संविधान द्वारा रोक होने के कारण वह लगातार तीन बार राष्ट्रपति बनने से वंचित रह गए । पुतिन की अगुवाई वाली यूनाइटेड रशिया पार्टी का देश की राजनीति में दबदबा है और पर्यवेक्षकों का कहना है कि उनका क्रेमलिन लौटना लगभग तय है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 16:32