रूस में अस्पताल ने किशोर को बताया प्रेग्नेंट, Boy declared pregnant

रूस में अस्पताल ने किशोर को बताया प्रेग्नेंट

मास्को : कजाकिस्तान के एक अस्पताल द्वारा एक 15 वर्षीय किशोर को प्रेग्नेंट घोषित कर उसे करीब 330 डॉलर का बिल और चिकित्सकीय निर्देश जारी करने का मामला प्रकाश में आया है। अकतोबे शहर निवासी बैजान अल्दाशेव गुर्दे में तकलीफ का इलाज कराने अस्पताल गया था जहां से उसे गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले चिकित्सकीय निर्देशों के साथ घर भेज दिया गया।

हालांकि अस्पताल के निदेशक का कहना है कि डॉक्टर के ऊपर काम का बोझ अधिक होने की वजह से यह गलती हुई।

किशोर के परिजनों का कहना है कि उसने अस्पताल से मिली दवाएं खा लीं जो उसके गुर्दे की तकलीफ के इलाज पर तो बेअसर रहीं बल्कि उसे इन दवाओं से एलर्जी हो गई।

परिजनों ने अस्पताल पर 66,000 डॉलर का मुकदमा दायर किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 16:42

comments powered by Disqus