'रूस में नए सिरे से हो संसदीय चुनाव' - Zee News हिंदी

'रूस में नए सिरे से हो संसदीय चुनाव'

मॉस्को : रूस में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास क्रेमलिन की एक सलाहकार समिति ने कहा है कि पिछले दिनों हुए संसदीय चुनाव में नियमों के उल्लंघन की खबरों से संसद की बदनामी हुई है। समिति ने चुनाव आयोग के प्रमुख से इस्तीफे लेने और नए सिरे से चुनाव कराने का आग्रह किया है।

 

सलाहकार समिति ने एक बयान जारी करके कहा, ‘चुनाव नतीजों से लोगों में भारी अविश्वास पनपा है। चुनाव व्यवस्था और संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा की बदनामी हुई है। इससे रूस को नैतिक और राजनीतिक तौर पर धक्का लगा है।’ समिति ने सिफारिशें कानूनी तौर पर बाध्यकारी नहीं हैं, हालांकि अधिकारियों पर इसका अतिरिक्त दबाव बनेगा।

 

राजधानी मॉस्को में शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने चुनाव में कथित गड़बड़ी के खिलाफ एक और विशाल रैली निकाली जो प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के 12 साल के शासन के खिलाफ बढ़ते जनांदोलन का संकेत है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 25, 2011, 00:36

comments powered by Disqus