Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 08:44

मास्को : रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन ने राजनीतिक क्षमादान के विचार को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि उनके देश में कोई राजनीतिक कैदी नहीं है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक पुतिन ने सोमवार को कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि राजनीतिक क्षमादान का क्या मतलब है। मुझे नहीं लगता कि यहां कोई राजनीतिक कैदी है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक कैदियों की बात कही गई थी लेकिन उनके नाम उपलब्ध नहीं कराए गए थे। पुतिन ने कहा, "विपक्ष को ऐसे कम से कम एक व्यक्ति का नाम तो बताना चाहिए जो राजनीतिक कारणों से जेल में है। विपक्षी कार्यकर्ताओं ने सप्ताहांत में पुतिन-विरोधी रैली के दौरान कहा था कि उनके पास करीब 40 राजनीतिक कैदियों के नामों की सूची है, जिसे वे जल्दी ही पेश करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 14:14