रूस में मतदान जारी, पुतिन पर नजर - Zee News हिंदी

रूस में मतदान जारी, पुतिन पर नजर

मास्को: रूस में रविवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। ऐसा पहली बार होगा कि निर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल चार साल के बजाय छह साल का होगा। सोवियत संघ के विघटन के बाद राष्ट्रपति पद के लिए यह पांचवां चुनाव है।

 

राष्ट्रपति पद के पांच उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन, साम्यवादी नेता गेनेदी ज्युगानोव, नेशनलिस्ट लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख व्लादिमीर जिरिनोव्सकी, जस्ट रशिया पार्टी के सर्जेइ मिरोनोव एवं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अरबति मिखाइल प्रोखोरोव हैं।

 

मतदान में पारदर्शिता बरतने के लिए 96,000 मतदान केंद्रों पर वेब कैमरे लगाए गए हैं और बूथ के प्रमुख अधिकारी को कैमरे के सामने कागजात रखने के लिए कहा गया है।

 

कामचटका एवं मगदान क्षेत्रों में मतदान मास्को के समयानुसार शनिवार-रविवार मध्य रात में प्रारम्भ हो गया। मतदान मास्को के समयानुसार रात नौ बजे सुदूर पश्चिमी क्षेत्र कालिनग्राद के लोगों द्वारा मत डालने के बाद खत्म होगा। चुनाव पूर्व सर्वेक्षण मतदान खत्म होने के बाद घोषित किए जाएंगे और आधिकारिक तौर पर प्रारम्भिक परिणाम रविवार-सोमवार मध्यरात्रि या फिर सोमवार तड़के घोषित होने की उम्मीद है।

 

नवनिर्वाचित उम्मीदवार मई में राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव का स्थान लेंगे। पुतिन 2000-2008 के मध्य लगातार दो बार रूस के राष्ट्रपति रह चुके हैं।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 18:11

comments powered by Disqus