रूसी अंतरिक्ष यान फोबोस ग्रुंट दुर्घटनाग्रस्त - Zee News हिंदी

रूसी अंतरिक्ष यान फोबोस ग्रुंट दुर्घटनाग्रस्त

मास्को  : रूसी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा मंगल ग्रह के चंद्रमा पर भेजा गया अंतरिक्ष यान फोबोस ग्रुंट अपने अभियान में विफल रहने के बाद धरती पर वापसी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर चिली के तट के पश्चिम में दक्षिण प्रशांत महासागर में बिखर गया।

 

रूसी सैन्य वायु एवं अंतरिक्ष रक्षा बल ने कहा कि यान का मलबा चिली के दक्षिण में वेलिंगटन द्वीप से 1,250 किलोमीटर दूर पश्चिम में गिरा।

 

अंतरिक्ष बलों के प्रवक्ता एलेक्सी जोतोतुक्हिन ने इंटरफैक्स संवाद समिति से कहा, ‘अंतरिक्ष बलों के नियंत्रक मिशन की सूचना के मुताबिक प्रोबोस  ग्रुंट के टुकड़े प्रशांत सागर में गिर गए।’ उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष बल दुर्घटना की निगरानी कर रही थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 08:57

comments powered by Disqus