Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 13:59
रीगा (लातविया) : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नाम और फोटो वाला एक फर्जी लातवियाई ड्राइविंग लाइसेंस जर्मनी में जब्त किया गया है। फर्जी लाइसेंस एक रूसी नागरिक के पास से बरामद हुआ। लातवियाई यातायात प्राधिकरण ने इस बात की जानकारी दी।
लातवियाई सड़क यातायात सुरक्षा निदेशालय द्वारा कथित तौर पर रूसी राष्ट्रपति को जारी लाइसेंस, दक्षिणी बावेरिया में एक ट्रेन पर सामान्य जांच के दौरान एक 27 साल के आदमी के पास से बरामद हुआ।
मामले से संबंधित विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि दस्तावेज पूरी तरह फर्जी था। बयान में कहा गया, `लातविया में जारी प्रत्येक लाइसेंस एक आधिकारिक रजिस्टर में दर्ज होता है और इसका विशिष्ट नंबर होता है। रूसी राष्ट्रपति को कोई भी लाइसेंस नहीं जारी किया गया था।` (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 13:59