Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 15:22
न्यूयॉर्क : एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के मामले में आरोपों का सामना करने के लिए एक भारतीय नागरिक को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। 32 वर्षीय अमित सिंह पर अमेरिका में 2009 में 14 वर्षीय एक लड़की का बलात्कार करने का आरोप हैं। यह घटना उस समय हुई थी जब लड़की स्कूल जा रही थी। लड़की 11 मार्च 2009 को स्कूल जा रही थी जब वह अमित के घर के पास से गुजरी तो आरोपी ने उसे बहला फुसलाकर अपने घर में बुलाने की कोशिश की लेकिन जब उसने मना कर दिया तो अमित उसे जबरन पकड़कर अपने घर ले गया और उसका बलात्कार किया तथा फिर उसे स्कूल छोड़ दिया। पीड़िता ने सारी घटना अपने एक अध्यापक को बताई।
सिंह घटना के पांच दिन बाद देश छोड़कर चला गया था। अमित को गत सप्ताह भारत से अमेरिका भेजा गया था। उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश की गई थी जिसके बाद उसे अमेरिका में आरोपों का सामना करने के लिए लाया जा सका। नासाउ काउंटी जिला अटार्नी कैथलीन राइस ने कहा कि सिंह ने मासूम लड़की को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और वह अपनी करतूत के परिणामों से बचने के लिए देश छोड़कर चला गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 15:22