Last Updated: Monday, February 4, 2013, 19:28
ढाका : बांग्लादेश के अधिकार संगठनों और विशेषज्ञों ने देश में बलात्कार पीड़िताओं के ‘अंगुली परीक्षण’ की वर्षों पुरानी व्यवस्था को बदलने की मांग की है। इस परीक्षण व्यवस्था में चिकित्सक अपनी दो अंगुलियों का इस्तेमाल करके जांच को अंजाम देते हैं फिर इस बात की पुष्टि करते हैं कि कोई पीड़िता यौन उत्पीड़न का शिकार हुई है। इसे सबूत के तौर पर अदालत में पेश किया जाता है।
‘बांग्लादेश लीगल एड एंड सर्विसेज ट्रस्ट’ (ब्लास्ट) ने 100 विशेषज्ञों, कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों और कानूनी जानकारों के हस्ताक्षर के साथ इस व्यवस्था में बदलाव की मांग की है। संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘बांग्लादेशी चिकित्सकों की ओर से दो अंगुलियों का इस्तेमाल करके पीड़िताओं की जांच किया जाना रुकना चाहिए। इस परीक्षण से कोई सबूत नहीं मिलता और इसकी कोई प्रासंगकिता भी नहीं है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 19:28