रेबेका को भेजे रुमानी संदेश आम,कैमरन असहज

रेबेका को भेजे रुमानी संदेश आम,कैमरन असहज

रेबेका को भेजे रुमानी संदेश आम,कैमरन असहजलंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन फोन हैकिंग विवाद से घिरीं रेबेका ब्रुक्स के साथ आदान-प्रदान किए गए कुछ रुमानी संदेशों के सार्वजनिक होने के बाद असहज स्थिति में पड़ गए हैं।

न्यूज इंटरनेशनल की सीईओ रहीं रेबेका को भेजे गए संदेश में कैमरन कहते हैं,‘परिवार के एक घोड़े की सवारी करने देने के लिए धन्यवाद। यह बहुत तेज, अप्रत्याशित और नियंत्रण करने में मुश्किल था। फिर भी मजेदार रहा।’

समाचार पत्र ‘मेल ऑन संडे’ के अनुसार 2009 के कंजरवेटिव पार्टी के सम्मेलन में कैमरन के भाषण का उल्लेख करते हुए 44 साल की रेबेका एक संदेश में कहती हैं, ‘आपका भाषण सुनकर मैं बहुत भावुक हो गई। दो बार रोई। आपके साथ काम करना पसंद करूंगी।’ प्रधानमंत्री कार्यालय ने बीबीसी से कहा कि मीडिया में सार्वजनिक किए गए संदेश वास्तविक हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 17:44

comments powered by Disqus