Last Updated: Friday, August 3, 2012, 18:13
लंदन : स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा है कि मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक की शीर्ष कार्यकारी रेबेका ब्रुक्स को फोन टैपिंग मामले में औपचारिक रूप से आरोपित किया गया है और वह अगले महीने अदालत में पेश होंगी। न्यूज ऑफ वर्ल्ड की पूर्व संपादक 44 वर्षीय ब्रूक्स तीन सितंबर को अदालत में पेश होंगी।
पिछले सप्ताह यह घोषणा हुई थी कि ब्रुक्स और न्यूज ऑफ वर्ल्ड के छह पूर्व अन्य पत्रकारों को संवाद टैप करने की साजिश के लिए आरोपित किया जाएगा। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार अन्य अरोपित 16 अगस्त को अदालत में पेश होंगे। अन्य आरोपितों में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के पूर्व सहयोगी एंडी कैलसन भी शामिल हैं। कैलसन कैमरन के अंतर्गत संचार प्रमुख थे।
सातों आरोपियों पर अक्टूबर 2000 और अगस्त 2006 के बीच वॉयस मेल हैक करने की साजिश रचने के आरोप हैं। पिछले सप्ताह जब शाही अभियोजन सेवा ने कहा कि वह आरोपित करने जा रही है तब ब्रुक्स ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह निर्दोष हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 18:13