Last Updated: Friday, August 24, 2012, 18:58

लंदन : ब्रिटेन में फोन हैकिंग विवाद के कारण मीडिया पर लगाई गई पाबंदियों की परवाह नहीं करते हुए यहां के मशहूर टैबलॉयड ‘द सन’ ने लास वेगास में दोस्त के साथ नग्न आ रहे राजकुमार की तस्वीरों को प्रकाशित कर दिया है।
बीते कुछ दिनों से ये तस्वीरें ऑनलाइन उपलब् ध थीं, लेकिन पहली बार ब्रिटेन के किसी अखबार ने इन्हें प्रकाशित किया है। रूपर्ट मडरेक के अखबार ‘द सन’ ने ये तस्वीरें प्रकाशित कीं।
अखबार की ओर से इन तस्वीरें के प्रकाशित करने से कुछ घंटे पहले एडिनबर्ग में मडरेक की बेटी एलिजाबेथ मडरेक ने कहा था कि वह मुनाफा बनाने की अपने पिता और भाई जेम्स की नीति से इत्तेफाक नहीं रखती हैं।
‘द सन’ की ब्रिटेन में प्रसार संख्या करीब 80 लाख प्रतियों की है। अखबार ने ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ का हवाला देते हुए ये तस्वीरें प्रकाशित की हैं।
(फोटो सौजन्य : टीएमजेड डॉट कॉम)
First Published: Friday, August 24, 2012, 18:34