Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 20:47

वाशिंगटन : अमेरिका की बेरोजगारी दर गिरकर 7.8 प्रतिशत पर आ गई है। ओबामा द्वारा जनवरी 2009 में राष्ट्रपति बनने के बाद से बेरोजगारी की यह न्यूनतम दर है। राष्ट्रपति पद के लिए आयोजित प्रथम बहस के बाद बेरोजगारी दर में इस सुधार से ओबामा के पुनर्निर्वाचन की कोशिश को बल मिला है।
श्रम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि 2008 के वित्तीय संकट के समय से सीधे 24वें महीने में अमेरिकी नियोक्ताओं ने सितम्बर में 114,000 नौकरियां जोड़ी। इसके साथ ही श्रम विभाग ने अगस्त के लिए रोजगार वृद्धि को पूर्व में घोषित 96,000 से बढ़ाकर 142,000 कर दिया।
छह नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक महीने पहले जारी हुई अनपेक्षित रोजगार वृद्धि की रपट से उत्साहित ओबामा ने क्लीवलैंड, ओहियो, फेयरफैक्स, व वर्जीनिया में आयोजित रैलियों में इस रोजगार संख्या का बखान किया और कहा, आज मैं मानता हूं कि एक राष्ट्र के रूप में हम एक बार फिर आगे बढ़ रहे हैं।
ओबामा ने बड़ी सावधानीपूर्वक कहा, हर महीना हमें यह याद दिलाता है कि हमें अभी भी अपने तमाम ऐसे मित्रों व पड़ोसियों की पहचान करनी है, जो काम की तलाश में हैं।
ओबामा ने कहा, आज की खबर, निश्चितरूप से चंद राजनीतिक लाभ लेने के लिए अर्थव्यवस्था के बारे में लोगों को चुप करने की कोशिश करने का कोई बहाना नहीं है। यह इस बात को याद दिलाती है कि इस देश ने अब वापसी करके काफी दूरी तय कर ली है।
ओबामा ने यह बात रोमनी द्वारा पूर्व में की गईं उन टिप्पणियों के जवाब में कही, जिनमें उन्होंने कहा था कि रोजगार का नया आकड़ा स्वस्थ अर्थव्यवस्था को जाहिर नहीं करता।
रोमनी ने दक्षिण पश्चिम वर्जीनिया में कहा था, इस वर्ष इसके नीचे आने का मुख्य कारण यह है कि अधिक से अधिक लोगों ने नौकरी का सपना देखना बंद कर दिया है। इस कारण ऐसा लगता है कि बेरोजगारी दर नीचे आ रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि यदि आज उतने ही लोग श्रमशक्ति में हिस्सा ले रहे हैं, जितने राष्ट्रपति के निर्वाचित होने के समय थे तो हमारी बेरोजगारी दर लगभग 11 प्रतिशत क्यों होने वाली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 20:47