रोम में हनीमून मना रहे हैं जुकरबर्ग और प्रिसिला

रोम में हनीमून मना रहे हैं जुकरबर्ग और प्रिसिला

रोम में हनीमून मना रहे हैं जुकरबर्ग और प्रिसिलारोम : फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला इन दिनों रोम में अपना हनीमून मना रहे हैं। एक पर्यटक ने दोनों की रोम की तस्वीर ट्विटर पर जारी की है।

समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक पोलैंड के एक पर्यटक ने वेटिकन के सिस्टाइन चैपल में नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर खींची थी। बाद में तस्वीर ट्विटर पर जारी कर दी गई।

दोनों रविवार को पीरलुइगी रेस्तरां में नजर आए। रेस्तरां के एक अनाम कर्मचारी ने बताया कि दोनों ने यहां रोम के खास व्यंजनों का लुत्फ उठाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 08:48

comments powered by Disqus