Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 13:44

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस को लेकर कांटे की लड़ाई में उलझे राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी चुनावी राज्यों का तूफानी दौरा कर रहे हैं और साथ ही दोनों ने टीवी पर विज्ञापनों की झड़ी लगा दी है। मतदान में मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं। अभियान के अंतिम चरण में ओबामा शनिवार को आयोवा, ओहायो, वर्जीनिया और वाशिंगटन का दौरा कर रहे हैं और रविवार को वह अन्य राज्यों में जाएंगे। इस मार्ग में विभिन्न पड़ावों पर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और गायिका केटी पेरी व गायक डेव मैथ्यूज व जॉन मेलेनकैम्प से उनकी मुलाकात होगी।
मतदान दिवस तक के इन तीन महत्वपूर्ण दिनों के दौरान रोमनी ओहायो, न्यू हैम्पशायर से आयोवा और फिर वहां से कोलोराडो तथा रविवार को पेंसिलवेनिया का दौरा करेंगे। सीएनएन ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि ओबामा और रोमनी के अभियानों ने अपने सम्बंधित सहयोगियों के साथ मिलकर 11 राज्यों में नौ दिनों के लिए टेलीविजन पर कम से कम 9.30 करोड़ डॉलर के विज्ञापन के समय खरीद लिए हैं।
पिछले सोमवार और मतदान दिवस मंगलवार के बीच मिट रोमनी और उन्हें समर्थन कर रहे रिपब्लिकन गुटों ने 6.4 करोड़ डॉलर के टीवी विज्ञापन के समय खरीदे हैं, जिसमें पेंसिलवेनिया में 66 लाख डॉलर का विज्ञापन शामिल है, जहां राष्ट्रपति ओबामा को चार बिंदुओं की बढ़त है। ओबामा और उनके सहयोगी यहां विज्ञापनों पर 3.02 करोड़ डॉलर खर्च कर रहे हैं।
इस बीच शुक्रवार को जारी सीएनएन/ओआरसी अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ओबामा को ओहियो में तीन बिंदु आगे बताया गया है, जो कि नूमने की गलती के अंदर ही है। उन्हें 50 प्रतिशत तो रोमनी को 47 प्रतिशत समर्थन प्राप्त हुआ है। युनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी के ओहियो सर्वेक्षण और एक अमेरिकी शोध संगठन के सर्वेक्षण में संकेत दिया गया है कि ओबामा दो बिंदु से आगे बने हुए हैं और सीबीएस न्यूज/न्यूयार्क टाइम्स/क्वि निपियक युनिवर्सिटी के सर्वेक्षण में ओबामा को पांच बिंदु से आगे बताया गया है। बढ़त के ये सभी अंतर सम्बंधित सर्वेक्षणों के नमूनों की गलतियों के अंदर हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 13:12