`रोमनी का वैश्विक नजरिया शीत युद्ध में उलझा`

`रोमनी का वैश्विक नजरिया शीत युद्ध में उलझा`

शारलट (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रचार अभियान दल ने रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी की विदेशी नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि रोमनी का विश्व को लेकर नजरिया शीत युद्ध के दौर में उलझा हुआ है।

ओबामा के अभियान दल ने कहा, रोमनी ने इस योजना को स्पष्ट करने में नाकाम रहे हैं कि कमांडर इन चीफ के तौर पर वह क्या करेंगे। ओबामा फार अमेरिका एडवाइजर की मिशेल फ्लोरनॉय ने विदेशी पत्रकारों से कहा, राष्ट्रीय और आर्थिक मुद्दों पर भी रोमनी ने अपनी पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण लोगों को शर्मिंदा किया है। ओबामा पक्ष के आरोपों को रोमनी अभियान दल ने इंकार किया है। फ्लोरनॉय ने कहा कि ओबामा ने विदेश नीति से जुड़े बड़े संबोधनों में कहा है कि रोमनी ने एक बार भी अलकायदा का जिक्र नहीं किया है। फ्लोरनॉय ने ओबामा प्रशासन में रक्षा नीति मामलों की उप मंत्री रह चुकी हैं।

फ्लोरनॉय ने कहा, हाल के सम्मेलन में दिए गए संबोधन में रोमनी ने अफगानिस्तान में युद्ध के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है। बीते 60 साल में पहली बार किसी रिपब्लिकन उम्मीदवार ने चल रहे युद्ध का नाम नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया, रोमनी ने करीब 45 मिनट का संबोधन दिया और एक बार भी अफगानिस्तान का जिक्र नहीं किया। फ्लोरनॉय ने कहा, रोमनी ने कहा है कि इराक में युद्ध का अंत और सैनिकों की वापसी दुखद थी। परंतु अब तक वह यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि अफगानिस्तान में वह युद्ध को कैसे खत्म करेंगे और सैनिकों की वापसी करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 11:40

comments powered by Disqus