रोमनी के भाषण पर भड़के यूएस उपराष्ट्रपति

रोमनी के भाषण पर भड़के यूएस उपराष्ट्रपति

वाशिंगटन : अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी द्वारा विदेश नीति पर दिए गए भाषण पर हमला किया है। उन्होंने कहा, ‘यह बयान धमकी भरा था।’ ओबामा के प्रचार अभियान द्वारा जारी एक बयान में बाइडेन ने कहा कि आज रोमनी के पास अपने बहुप्रतीक्षित विदेश नीति के दृष्टिकोण और एजेंडे को पेश करने का सुनहरा मौका था। उनके पास एक मौका था कि वह बताते कि वह कमांडर इन चीफ की तरह कैसे काम करेंगे। इसके बजाय हम लोग सुन रहे हैं कि रोमनी सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं और धमका रहे हैं। वह बिना कोई विकल्प मुहैया कराए राष्ट्रपति की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं।

ओबामा की विदेश नीति का मजबूती से बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में वह अमेरिका के दुश्मनों से सीधे मुकाबला कर रहे हैं। अल कायदा से टक्कर ले रहे हैं और ओसामा बिन लादेन का खात्मा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ईराक में दायित्वपूर्वक युद्ध समाप्त किया और उनका अफगानिस्तान में भी ऐसा ही करने की योजना है।

बाइडेन ने कहा, ‘ओबामा ने अपने साहसी फैसलों से हमारी अर्थव्यवस्था को ढहने से बचाया और आटोमोबाइल क्षेत्र को नई जिंदगी दी, जिससे हम विदेशों में मजबूत हुए हैं। राष्ट्रपति ओबामा के नेतृत्व के कारण ओसामा मारा गया और जनरल मोटर्स जिंदा है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 09:34

comments powered by Disqus