रोमनी,गिंगरिच में हुआ वाकयुद्ध - Zee News हिंदी

रोमनी,गिंगरिच में हुआ वाकयुद्ध

 

वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी पाने की कोशिश में लगे मिट रोमनी और उनके प्रतिद्वंद्वी न्यूट गिंगरिच के बीच एक परिचर्चा के दौरान जमकर वाकयुद्ध हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को पद के लिए अयोग्य बताया। साउथ कैरोलिना प्राइमरी के बाद दोनों के बीच यह आमने-सामने की चर्चा थी।

 

रोमनी ने गिंगरिच को व्हाइट हाउस के लिए अयोग्य बताया और कहा कि गिरते चुनावी आंकड़े ने उन्हें व्यक्तिगत हमला करने के लिए बाध्य कर दिया है । नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ बराक ओबामा की जगह पार्टी का नामांकन पाने की कोशिश में लगे इन दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति पद से संबंधित परिचर्चा में एक दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण चलाए।

 

मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी ने गिंगरिच को असफल नेता करार दिया और कहा कि वह एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो आम चुनाव में पार्टी को जोखिम में डाल देंगे। इन दोनों नेताओं ने जहां एक-दूसरे पर तीखे वार किए वहीं उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी नहीं बख्शा और आरोप लगाया कि वह ईरान के सामने घुटने टेक रहे हैं।

 

गिंगरिच ने कहा, ओबामा ने हाल में जो किया वह सबसे अधिक संभावित खतरा है। ईरानी होरमूज जलडमरूमध्य के बहुत नजदीक अभ्यास कर रहे हैं हमारा उपहास उड़ा रहे हैं इसीलिए उन्होंने (ओबामा) इस्राइलियों के साथ सैन्य अभ्यास रद्द कर दिया ताकि उसे भड़काउ न कहा जाए ।

 

रोमनी ने कहा कि वह होरमूज जलडमरूमध्य को बंद किए जाने के किसी भी फैसले को युद्ध की कार्रवाई के रूप में लेंगे।
उन्होंने कहा, हमें खाड़ी में एक विमानवाहक पोत लगाना चाहिए यहां तक कि भूमध्यसागर में भी एक विमानवाहक पोत और इसके साथ कार्यबल लगाना चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 19:41

comments powered by Disqus