रोमनी ने की एक और भूल

रोमनी ने की एक और भूल

रोमनी ने की एक और भूल वाशिंगटन : गलतियां करने के लिए मशहूर व्हाइट हाउस के रिपब्लिकन दावेदार मिट रोमनी ने अपने धनराशि संग्रहण कार्यक्रम के दौरान और एक ऐसी गलती कर दी जो मजाक और उनकी अज्ञानता का विषय बन गयी। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि विमानों की खिड़कियां क्यों नहीं खुलती हैं। इस बार उनकी अज्ञानता की वजह सामान्य विज्ञान था , न कि अर्थव्यवस्था। रोमनी शुक्रवार की रात को उस विमान की आपात लैंडिंग की बात कर रहे थे जिसमें उनकी पत्नी भी सवार थीं ।

उन्होंने इस घटना के संबंध में कुछ इस तरह कहा, जब विमान में आग लग जाती है तो बचने के लिए कोई जगह ही नहीं होती। कतई कोई रास्ता नहीं होता। और आपको विमान के बाहर से आक्सीजन भी नहीं मिल सकती क्योंकि खिड़कियां नहीं खुलतीं। मुझे समझ नहीं आता कि वे ऐसा क्यों करते हैं। यह सच में एक बड़ी समस्या है। लास ऐंजिलिस टाइम्स ने यह खबर प्रकाशित की है। रोमनी ने कहा, इसलिए यह बेहद खतरनाक है। उसका गला रूंध रहा था और वह अपनी आंखें मसल रही थी। ये तो किस्मत अच्छी थी कि पायलट और सह पायलट के केबिन में पर्याप्त आक्सीजन थी जिससे वे डेनवर में सुरक्षित लैंडिंग कर सके। अब मेरी पत्नी ठीक है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 20:51

comments powered by Disqus