Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 14:51

वाशिंगटन : हाल में हुए एक चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी पर चार प्रतिशत की बढ़त हासिल है। एक प्रमुख मीडिया संगठन की ओर से कराये गये हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक ओबामा को रिपब्लिकन प्रत्याशी से जबर्दस्त टक्कर मिल रही है।
एनबीसी न्यूज वाल स्ट्रीट जर्नल के कल के सर्वेक्षण में कहा गया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी ओबामा और उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को पंजीकृत मतदाताओं के 48 प्रतिशत मत मिल रहे हैं , जबकि रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रोमनी और उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी पॉल रेयान को 44 प्रतिशत मत मिल रहे हैं।
एनबीसी न्यूज की खबरों में बताया गया है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति और देश की दिशा जहां ओबामा के लिए एक कठिन चुनौती है, वहीं रोमनी कर वापसी और चिकित्सा देखभाल योजना पर समर्थन की कमी जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा है कि रिपब्लिकन पॉल रेयान को उपराष्ट्रपति पद पर खड़ा करके रोमनी ने ग्रांड ओल्ड पार्टी (जीओपी) के भीतर रोमांच पैदा कर दिया कि वह राष्ट्रपति को हरा सकते हैं।
इस बीच, एक और चुनावी सर्वेक्षण में बताया गया है कि रोमनी को विस्कोंसिन में मामूली बढ़त हासिल है। यह पॉल रेयान का गृह राज्य है। रिपब्लिकन पार्टी को ग्रांड ओल्ड पार्टी भी कहा जाता है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 14:51