Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 13:59
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उपराष्ट्रपति जोए बिडेन नौकरियों के विदेश हस्तांतरण पर राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी पर जमकर बरसे। दोनों ने अमेरिकी नौकरियों को भारत और चीन हस्तांतरित करने में रोमनी को ‘अगुआ’ करार दिया।
अटलांटा के जार्जिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि वाशिंगटन पोस्ट में एक दिन लेख छपा था, जिसमें बताया गया है कि किस तरह से रोमनी की कंपनी ने चीन और भारत में नौकरियों के हस्तांतरण में अगुआई की।
संयोग से कल ही शीतल पेय बनाने वाली कंपनी कोकाकोला ने भारत में भारी निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी का मुख्यालय जार्जिया में ही है। ओबामा ने कहा कि जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उनके कुछ सलाहकारों ने सफाई देते हुए कहा कि ऑफशोरिंग और आउटसोर्सिंग में अंतर है। मैं कोई मजाक नहीं कर रहा हूं। मैं वहीं बता रहा हूं जो उन्होंने कहा। जिन श्रमिकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा उन्हें यह अंतर नहीं मालूम है।
उप राष्टपति बिडेन ने कल कहा कि मैसाचुसेट्स के गवर्नर रोमनी ने 1,60,000 डालर के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं। यह राशि विदेश के लोगों को दी जाएगी, बदले में वे मैसाचुसेट्स के लोगों को खाद्य स्टांप उपलब्ध कराएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 13:59