Last Updated: Friday, December 23, 2011, 05:58
शिकागो : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का कहना है कि आने वाले राष्ट्रपति चुनावों में बराक ओबामा को चुनौती देने के लिये मिट रोमनी ही रिपब्लिकन पार्टी की पहली पसंद होनी चाहिए।
बुश ने टेक्सास के एक अखबार से कहा कि मुझे लगता है रोमनी ही सर्वश्रेष्ठ पंसद हैं। उनका मानना है कि रोमनी एक अच्छे इंसान हैं। उन्होंने रोमनी के बारे में कहा, ‘वह परिपक्व और समझदार हैं।’
बुश का यह बयान उस समय आया है जब पार्टी द्वारा अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार को नामित करने में कुछ ही दिन रह गए हैं। उन्होंने टेक्सास के गवर्नर रिक पैरी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुझे पैरी पसंद हैं, पर मुझे नहीं लगता कि वह कहीं आगे बढ़ने वाले हैं। ह्यूस्टन क्रोनिकल की वेबसाइट पर प्रकाशित इस खबर पर रोमनी और उनकी प्रचार टीम ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।
बुश को एक नरम रिपब्लिकन माना जाता है और उनके इस बयान से रोमनी को पार्टी के कट्टर नेताओं से कोई खासा मदद नहीं मिलने वाली है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 14:29