Last Updated: Friday, September 20, 2013, 13:32

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि यदि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ने के प्रति गंभीर है तो राष्ट्रपति बराक ओबामा ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए तैयार हैं।
नियमित दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने कहा कि यह संभव है, बल्कि ईरान के साथ सीधा संवाद हमेशा संभव रहा है। बशर्ते कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से किए वादों को पूरा करने के प्रति गंभीर हो। लेकिन कार्ने ने कहा कि अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा में रोहानी और ओबामा के बीच कोई मुलाकात तय नहीं है।
न्यूयार्क रवाना होने से पहले ईरान के राष्ट्रपति ने बुधवार को अमेरिकी टीवी नेटवर्क एनबीसी पर कहा था कि उनका प्रशासन कभी भी परमाणु हथियार विकसित नहीं करेगा और देश के परमाणु कार्यक्रम पर पश्चिमी देशों के साथ समझौता करने के उनके पास पूरे अधिकार हैं। कार्ने ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने निश्चय ही ईरान की भाषा और लहजे में हुए बदलाव पर गौर किया है।
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अमेरिका ईरान की बातों पर भरोसा नहीं कर सकता और शब्दों से अधिक कार्य की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 13:32