Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 19:01

लंदन : गायिका मेलिन ब्राउन का कहना है कि लंदन में आयोजित हुए ओलंपिक 2012 के समापन समारोह के दौरान अपनी प्रस्तुति के लिए पॉप बैंड स्पाइस गर्ल्स ने अपने शो, उसके सेट और कपड़ों तक का सारा खर्च खुद उठाया था उन्हें इसके लिए एक पैसा भी नहीं मिला ।
‘डेली एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, गेरी हालीवेल, एम्मा बॉनटन, मेलिन शिश्लोम, मेलिन ब्राउन और विक्टोरिया बेकहम ओलंपिक स्टेडियम में पारंपरिक काली टैक्सियों में सवार होकर आयी थीं और उन्होंने ‘वानाबी’ और ‘स्पाइस अप योर लाइफ’ जैसे अपने हिट गाने गाए थे। ब्राउन ने कहा, ‘‘हमें ओलंपिक के लिए कोई धन नहीं मिला... हमने खुद सारा खर्च किया । (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 19:01