Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 18:19
लंदन : शेक्सपियर की कविताओं (सॉनेट) की ‘डार्क लेडी’ आखिर कौन थी ? नए शोध में उसकी पहचान लंदन की एक वेश्या के तौर पर की गई है।
`द इंडिपेंडेंट` के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ शिशेस्टर के एक विद्वान ने ऐसे सबूत मिलने का दावा किया है जो 1930 में दी गई उस धारणा को पुष्ट करते हैं कि वह महिला ‘लकी नेग्रो’ या ‘ब्लैक लूस’ नाम की एक वेश्या था जो पूर्वोत्तर लंदन में एक चकला घर चलाती थी ।
डॉ. डंकन साल्केड ने कहा कि उन्होंने दस्तावेजी सबूतों का पता लगाया जो उस महिला को ‘डार्क लेडी’ के संदिग्ध किरदार के लिए सबसे उचित उम्मीदवार बनाता है।
शेक्सपियर के कई कविताओं (सॉनेट) में एक अज्ञात महिला ‘डार्क लेडी’ का जिक्र है। उसे ‘माई फिमेल एविल’ और ‘माई बैड एंजेल’ बताया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 18:19