Last Updated: Friday, August 31, 2012, 19:04

क्विटो : विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने एक साल से अधिक वक्त तक लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में रहने की उम्मीद जताई है। स्वीडन में यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में प्रत्यर्पण होने से ठीक पहले इसी साल जून में उन्होंने इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले ली थी। इस महीने की शुरुआत में इक्वाडोर ने उन्हें शरण दे दी थी।
असांजे ने अपने उपर लगे आरोपों से इनकार किया है और उन्हें आशंका है कि स्वीडन उनको अमेरिका के हवाले कर देगा। उनकी वेबसाइट विकीक्लीस ने अमेरिका के इराक पर अमेरिकी हमले से जुड़े हजारों गोपीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया था। इस कारण ही वेबसाइट पूरी दुनिया में चर्चित हुई।
उन्होंने इक्वाडोर के एक समाचार चैनल से कहा, ‘मेरा मानना है कि इक्वाडोर और अमेरिका के बीच राजनयिक विवाद छह से 12 महीने में हल हो जाएगा।’ विकीलीक्स संस्थापक ने कहा, ‘यह स्थिति राजनयिक माध्यम से हल होगी अथवा ऐसे किसी असामान्य घटनाक्रम के जरिए, जिसके बारे में किसी ने अनुमान नहीं लगाया होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दूसरे बिंदु की संभावना ज्यादा है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 19:04