लंदन में एक साथ टकरा गए 130 वाहन-Over 100 cars crash in Britain, two hundred injured

लंदन में एक साथ टकरा गए 130 वाहन

लंदन में एक साथ टकरा गए 130 वाहनलंदन: गुरूवार को ब्रिटेन में लंदन की तरफ जाने वाले 130 वाहन एक साथ टकरा गए। यह दुर्घटना केंट पुल पर हुई। इस टक्कर में करीब 200 लोग घायल हो गए जबकि 8 लोगों की हालत गंभीर है। पुल पर धुंध की वजह से विजिबलिटी कम थी जिससे 10 मिनट तक गाडियां एक दूसरे से टकराती रहीं।

इस दौरान लगातार 130 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। घटना के समय गाड़ियों की कांच टूटने और गाडियों के एक दूसरे से टकराने की आवाजें आती रही। पुलिसकर्मियों का कहना है कि यह घटना ड्राइवरों द्वारा धुंध रोशनी का इस्तेमाल ना करने की वजह से हुई है। ड्राइवरों पर 200 से 300 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 18:45

comments powered by Disqus