Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 06:06
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अधिकारियों ने मेमोगेट कांड में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अमेरिकी व्यापारी मंसूर एजाज की गवाही के सारे इंतजाम कर लिए हैं। एजाज आज लंदन से गवाही देंगे। गौरतलब है कि बीते साल एक रहस्यमयी मेमो के जरिए पाकिस्तान में तख्तापलट होने की स्थिति में अमेरिकी मदद मांगी गई थी।
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी के वकील जाहिद बुखारी और उनके दो सहयोगियों को आज लंदन जाने का वीजा जारी कर दिया गया ताकि वे वहां जाकर एजाज से जिरह कर सके। बीते साल अक्तूबर में जब एजाज कथित मेमो सामने लेकर आए थे तो हक्कानी को मजबूर होकर इस्तीफा देना पड़ा था।
मेमोगेट मामले की जांच कर रहे सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त न्यायिक आयोग ने हाल ही में फैसला किया था कि एजाज का बयान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रिकॉर्ड किया जाएगा। यह फैसला उस वक्त किया गया था जब एजाज ने अपनी सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताते हुए पाकिस्तान आने से इंकार कर दिया था। एजाज बुधवार दोपहर बाद दो बजे पाकिस्तान उच्चायोग में अपना बयान दर्ज कराएंगे और वकील उनसे जिरह करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 11:54