Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 23:09
लंदन: ब्रिटेन के एक सुरक्षा अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि लंदन में दो मुस्लिम धर्मांतरित लोगों को आतंकी गतिविधियों के संदेह में गिरफ्तार किया गया।
इस अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम कि यह गिरफ्तारी आगमी ओलंपिक खेल से संबंधित है या नहीं।
गौरतलब है कि 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस हफ्ते यूरोपीय सुरक्षा अधिकारियों ने एपी को बताया कि वे नार्वे के एक मुस्लिम धर्मांतरित व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जो प्रशिक्षण के लिए यमन जाने के बाद से सक्रिय हो गया।
हालांकि लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस सेवा ने इस बारे में जानकारी लेने के लिए किए गए फोन का जवाब नहीं दिया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 23:09