Last Updated: Monday, April 23, 2012, 12:04
लंदन : राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन अगले साल होने वाले लंदन मैराथन में हिस्सा लेंगे। राजकुमार हैरी ने यह खुलासा किया।
बीबीसी ने राजकुमार हैरी के हवाले से कहा, मैं वहां जगह पाने के लिए सालों से प्रयास कर रहा हूं। मैं जगह नहीं पा सका। कितना विलक्षण होगा कि मेरे भाई और उनकी पत्नी यह अगले साल कर रहे होंगे। यह सुनकर आश्चर्यचकित बीबीसी के स्यू बार्कर ने कहा, आपने सीधे प्रसारण में तत्काल यह बात कही है।
जवाब में हैरी ने कहा, उन्हें अब यह करना पड़ेगा, क्या वह नहीं करेंगे ? हालांकि यह घोषणा शायद 29 साल के विलियम और 30 साल की केट के लिए आश्चर्य के तौर पर आयी हो।
एक प्रवक्ता ने बताया, ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज का दौड़ में हिस्सा लेने का कोई पक्का इरादा नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 17:34