लंदन: सैनिक हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

लंदन: सैनिक हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

लंदन: सैनिक हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तारलंदन : लंदन की एक व्यस्त सड़क पर दो संदिग्ध इस्लामी आतंकियों द्वारा एक सैनिक की हत्या कर दिए जाने के मामले में स्कॉटलैंड यार्ड ने एक महिला समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया। इस बीच प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने प्रण लिया कि ब्रिटेन आतंकवाद का डटकर मुकाबला करेगा।

स्कॉटलैंड यार्ड ने बताया कि एक पुरूष और एक महिला (दोनों की उम्र 29 वर्ष) को ड्रमर ली रिग्बी नाम के सैनिक की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस मामले में चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं जिन पर पुलिस ने गोली चलाई थी। इन चार लोगों से दक्षिण लंदन के एक पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।

स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि जांच के तहत आज छह घरों की तलाशी ली गई। इनमें तीन घर दक्षिणी लंदन, एक पूर्वी लंदन, एक उत्तरी लंदन और एक लिंकनशायर में स्थित है। कैमरन ने उच्चस्तरीय कोबरा आपात समूह की बैठक की अध्यक्षता के बाद कहा कि ब्रिटेन के समुदायों को एकजुट होकर कल के हमले की निंदा करनी चाहिए। उन्होंने हमले को ‘इस्लाम से धोखा’ बताया। पेरिस का अपना दौरा बीच में ही खत्म कर लौटने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरन ने इस आतंकी हमले को स्तब्ध कर देने वाला करार दिया।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन हिंसक चरमपंथ और आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख पर दृढ़ता से कायम रहेगा। हम किसी भी तरह के आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे। टेन डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कैमरन ने कहा कि कल वुलविक में जो हुआ उससे हम दुखी हैं। हमने एक बहादुर सैनिक खो दिया। उन्होंने कहा कि यह ब्रिटेन पर एक हमला था और यह इस्लाम से भी एक धोखा था। इस्लाम में ऐसा कुछ भी नहीं है जो इस वीभत्स हमले को जायज ठहराए। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 09:14

comments powered by Disqus