लड़कियों की शिक्षा को मलाला ने दिया 45 हजार डॉलर

लड़कियों की शिक्षा को मलाला ने दिया 45 हजार डॉलर

लड़कियों की शिक्षा को मलाला ने दिया 45 हजार डॉलर लंदन : तालिबान हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद जिंदगी की जंग जीतकर हौंसले की मिसाल बनी पाकिस्तान की 15 वर्षीय लड़की मलाला यूसुफजई ने लड़कियों की शिक्षा के लिये बने ‘मलाला कोष’ से 45 हजार डॉलर की पहली राशि पाकिस्तान की स्वात घाटी स्थित एक संगठन को देने की घोषणा की है। हॉलीवुड अभिनेत्री एवं संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत एंजलीना जोली ने कोष में 2 लाख डॉलर देने का वचन दिया है।

सुरक्षा संबंधी कारणों से इस संगठन का नाम जाहिर नहीं किया गया।

इस राशि का इस्तेमाल 5 से 12 वर्ष उम्र की 40 लड़कियों की शिक्षा के लिये होगा, जिन्हें मदद नहीं मिलने पर घरेलू कामों में लगा दिया जाता।

मलाला ने न्यूयार्क के ‘वूमन इन दी वर्ल्ड’ सम्मेलन के लिये जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मलाला कोष की पहली राशि की घोषणा करना मेरे जीवन का सबसे खुशगवार लम्हा है। मैं मलाला कोष में सहयोग करने और 40 से 4 करोड़ लड़कियों तक शिक्षा पहुंचाने के लिये आप सभी को आमंत्रित करती हूं।’

हॉलीवुड अभिनेत्री एवं संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत एंजलीना जोली ने इस वीडियो को जारी करने के मौके पर इस कोष में 2 लाख डालर देने का वचन दिया।

गौरतलब है कि तालिबानी आतंकियों ने पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के अधिकार के लिये आवाज उठाने के कारण अक्तूबर 2012 में मलाला के सिर में गोली मारी थी। इसके बाद उनका इलाज ब्रिटेन में चला और मलाला काफी तेजी से स्वस्थ हुयीं। अब वह ब्रिटेन में स्कूली शिक्षा पूरी कर रही हैं।

यह संगठन लड़कियों को स्कूलों में दाखिला दिलाने के साथ ही उन्हें यूनिफॉर्म, किताबें और अन्य सामग्री भी मुहैया करायेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 18:06

comments powered by Disqus