Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 20:05

लेड्सचेंडम (नीदरलैंड्स) : संयुक्त राष्ट्र की युद्ध अपराध अदालत ने लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को आज ‘ब्लड डायमंड’ के बदले सायरा लियोन में विद्रोहियों को हथियार देने के मामले में 50 साल के कारावास की सजा सुनाई।
टेलर (64) को देश में 1991-2001 के गृह युद्ध के दौरान रिवोल्यूशनरी यूनाइटेड फ्रंट को उकसाकर और उन्हें मदद करके मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराधों के सभी 11 आरोपों में दोषी ठहराया गया था।
अदालत ने कहा कि इसके बदले टेलर को इन क्षेत्रों के मजदूरों द्वारा खदानों से निकाले गये डायमंड दिये गये।
सायरा लियोन की विशेष अदालत के न्यायाधीश रिचर्ड लूसिक ने कहा, आरोपी मानव इतिहास के सबसे जघन्य अपराधों में मदद करने और उकसाने का दोषी पाया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 20:05