लादेन का परिवार पाक से होगा प्रत्यार्पित! - Zee News हिंदी

लादेन का परिवार पाक से होगा प्रत्यार्पित!



इस्लामाबाद : ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी हमले में मार गिराए जाने के 11 महीने बाद उसके परिवार को अब हिरासत के तहत मंगलवार को पाकिस्तान से प्रत्यार्पित किया जा सकता है।

 

अल कायदा प्रमुख की तीन पत्नियों तथा उनके बच्चों को एक अदालत ने पाकिस्तान में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करने और यहां रहने के आरोपों में 45 दिन की हिरासत में सौंपा था। अदालत ने उनके जल्द से जल्द प्रत्यर्पण के भी आदेश दिए थे।

 

परिवार के 16 सदस्यों का मंगलवार को आधी रात के बाद किसी भी समय प्रत्यर्पण हो सकता है। डॉन दैनिक ने ओसामा परिवार के वकील अमीर खलील के हवाले से यह जानकारी दी है ।

 

दैनिक ने लिखा है कि गृह मंत्रालय में बीती रात एक बैठक हुई जिसमें तमाम इंतजामात को अंतिम रूप दिया गया और परिवार को सउदी अरब या यमन भेजे जाने की संभावना है।

 

बिन लादेन की तीन पत्नियों में से दो सउदी तथा एक यमनी है। इन्हें तथा इनके 13 बच्चों को तीन मार्च को हिरासत में लिया गया था और राजधानी के एम्बेसी रोड में एक घर में रखा गया था। इस घर को एक प्रकार के कारागार में बदल दिया गया था।

 

खलील ने कहा, वे आज रात या कल सुबह जाएंगे और उनके सउदी अरब जाने की अधिक संभावना है। उन्होंने बताया कि लादेन की सबसे छोटी पत्नी को बाद में पांच बच्चों के साथ सउदी अरब से यमन भेजा जा सकता है। वह यमनी मूल की है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 18:41

comments powered by Disqus