लादेन की विधवाओं को रिहा करने की मांग - Zee News हिंदी

लादेन की विधवाओं को रिहा करने की मांग




इस्लामाबाद : तालिबान ने धमकी दी है कि पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश कर वहां रहने के आरोप में हिरासत में रखी गयी अलकायदा प्रमुख रहे ओसामा बिन लादेन की तीन विधवाओं को यदि रिहा नहीं किया गया तो सरकारी अधिकारियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जायेगा।

First Published: Saturday, March 10, 2012, 21:19

comments powered by Disqus