Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 09:55
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार और उसके सशस्त्र बलों ने एक मोबाइल फोन सिम के जरिये अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में अहम भूमिका निभाई थी। यह दावा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार ने किया। 'डॉन न्यूज' के अनुसार मुख्तार ने कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने अलकायदा को कमजोर किया है।
उन्होंने बीबीसी की उर्दू सेवा को बताया कि लादेन के ठिकाने का पता उस मोबाइल फोन के सिम से चला जो भाग्यवश मिल गया था। मुख्तार ने बताया कि लादेन की तलाश के दौरान पाकिस्तान को सभी प्रकार के अरबी और इंग्लिश डाटा अमेरिका को उपलब्ध कराना था। इसी तरह अमेरिका ने सभी प्रकार का उर्दू डाटा पाकिस्तान को उपलब्ध कराना था। उन्होंने कहा कि सेना लादेन के एबटाबाद स्थित ठिकाने से मिले सामान को खंगालने में जुटी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 15:25