Last Updated: Friday, May 18, 2012, 02:52
वाशिंगटन: ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान स्थित ठिकाने पर हमला करने के लिए अमेरिकी सील ने जिस छोटे से मॉडल का इस्तेमाल किया था उसे सार्वजनिक कर दिया गया है।
पेंटागन मुख्यालय के गलियारे में एक मेज पर इसे रखा गया। एक इंच से सात फुट के आकार वाला यह मॉडल बिल्कुल ऐबटाबाद भवन की तरह दिखता है जहां गत वर्ष एक मई को अमेरिकी कार्रवाई में मारे जाने से पहले दुनिया का सबसे वांछित आतंकवादी रहता था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 08:22