Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 19:15
इस्लामाबाद : ओसामा बिन लादेन की मौत के मामले में जांच कर रहे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग ने अलकायदा सरगना लादेन के परिवार से यात्रा पाबंदी हटा दी और अधिकारियों को एक डॉक्टर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया जिस पर सीआईए की मदद करने का आरोप है.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जावेद इकबाल की अध्यक्षता वाले आयोग ने ओसामा की विधवाओं और बच्चों को पाकिस्तान से जाने पर रोक लगाने के अपने पहले दिये फैसले को वापस ले लिया और कहा कि उनसे पूछताछ पूरी हो गयी है. आयोग ने मंगलवार को पहली बार ओसामा की तीन पत्नियों और दो बेटियों से पूछताछ की थी.
एक बयान के अनुसार, ‘आयोग ने ओसामा बिन लादेन की बीवियों और बेटियों के बयान ले लिये हैं और उनसे पूछताछ कर ली है. आयोग को उनसे पूछताछ की और जरूरत नहीं है. इसके बाद पाबंदी के आदेश को वापस माना जाए.’ आयोग ने अधिकारियों को सरकारी डॉक्टर शकील अफरीदी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का भी निर्देश दिया जिसे ओसामा के ऐबटाबाद स्थित घर में रह रहे लोगों के डीएनए नमूने लेने के लिहाज से सीआईए के लिए काम करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
पाकिस्तानी कानूनों के तहत इस मामले में दोषी व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई जा सकती है. आफरीदी को दो मई को ऐबटाबाद में ओसामा के घर पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और उसकी मौत के तत्काल बाद पकड़ लिया गया था.
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 7, 2011, 00:45