'लादेन को मारने की योजना में पाक था शामिल' - Zee News हिंदी

'लादेन को मारने की योजना में पाक था शामिल'



वाशिंगटन : एक नयी किताब में दावा किया गया है कि अमेरिकी नेवी सील्स के हमले में ओसामा बिन लादेन की मौत से पहले अमेरिका के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने अलकायदा सरगना को खत्म करने के लिये पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई समेत विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की थी।

 

राष्ट्रपति बराक ओबामा के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने दो मई के छापे के छह सप्ताह पहले विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की थी। इन विकल्पों में अलकायदा सरगना के एबटाबाद स्थित ठिकाने पर प्रयोग के तौर एक छोटा बम गिराया जाना, पाकिस्तान के साथ संयुक्त अभियान के तहत बी-2 बमवषर्क विमानों जरिये परिसर को मटियामेट कर देना शामिल था।

 

बिन लादेन मामलों के विशेषज्ञ पीटर बर्गेन ने अपनी नयी किताब ‘मैनहंट: द टेन ईयर सर्च फॉर बिन लादेन फ्राम 9/11 से एबटाबाद’ में दावा किया है कि तत्कालीन रक्षामंत्री राबर्ट एम गेट्स और वाइस चेयरमैन ऑफ द ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ जनरल जेम्स ई कार्टराइट ने छोटे बम के विकल्प का समर्थन किया था जबकि अन्य ने इस विकल्प का विरोध किया और कहा कि यह बम निशाने से भटक सकता है या इससे दुनिया को यह साबित करने के लिये सबूत नहीं रहेगा कि बिन लादेन मारा जा चुका है ।

 

 

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पुस्तक लादेन की मौत के ठीक एक साल बाद मंगलवार को प्रकाशित होगी । इस किताब में कहा गया है कि लादेन छह साल तक ऐबटाबाद में रहा और बर्गेन के मुताबिक जब कमांडो सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे उस समय ओसामा ने अपनी चौथी पत्नी से कहा था, ‘‘लाइट मत जलाओ ।’’ ये ओसामा के आखिरी शब्द थे। इसके अलावा उन्होंने करीब एक दशक तक ओसामा का पता नहीं लगा पाने की सीआईए की निराशा का भी ब्योरा दिया है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 09:49

comments powered by Disqus