लापता इंडो-यूएस छात्र के तलाशी में FBI भी शामिल

लापता इंडो-यूएस छात्र के तलाशी में FBI भी शामिल

वाशिंगटन: अमेरिका में 16 मार्च से लापता ब्राउन विश्वविद्यालय के भारतीय-अमेरिकी छात्र सुनील त्रिपाठी के तलाशी अभियान में एफबीआई भी शामिल हो गया है।

रोड द्वीप की प्रांतीय पुलिस ने 22 वर्षीय त्रिपाठी को ढूंढने के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया है। त्रिपाठी के दोस्तों ने शहर भर में उसके पोस्टर लगाने के अलावा उसे ढूंढने के लिए फेसबुक पेज़ भी लॉन्च किया है।

जांचकर्ता खुफिया पुलिस के प्रमुख मार्क साको ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है। त्रिपाठी का फोन, क्रेडिट कार्ड, पहचान पत्र और अन्य निजी वस्तुएं उसके कमरे में ही मिलीं।

एफबीआई ने बताया कि वह लापता छात्र को ढूंढने में स्थानीय पुलिस की मदद कर रही है लेकिन उसने जांच के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

त्रिपाठी के परिजनों और उसके दोस्तों द्वारा बनाए फेसबुक पेज पर लिखा है कि त्रिपाठी शनिवार सुबह छह बजे से अपने एंगल स्ट्रीट आवास से लापता है, उसका वज़न 130 पाउंड है, उसकी आंखें भूरी और सिर पर छोटे भूरे बाल हैं।

त्रिपाठी के परिजनों ने कहा, ‘‘ सुनील ने पिछले साल ब्राउन से छुट्टी ली थी। वह तभी से अवसाद से जूझ रहा था। उसके कमरे से एक पत्र मिला है जो कि आत्महत्या के इरादे की ओर संकेत करता है। इस पत्र के कारण परिवार बहुत चिंतित है। सुनील दयालु, सज्जन और शर्मीला युवक है। हम बस यही चाहते हैं कि वह सुरक्षित और सही सलामत वापस आ जाए। ’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 12:56

comments powered by Disqus