लाल मस्जिद केस: मुशर्रफ के खिलाफ जांच को नई टीम

लाल मस्जिद केस: मुशर्रफ के खिलाफ जांच को नई टीम

इस्लामाबाद : लाल मस्जिद के मौलवी अब्दुर राशिद गाजी की हत्या में कथित संलिप्तता की जांच के लिए पाकिस्तानी पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ एक नई टीम का गठन किया है।

मीडिया की खबरों के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख के आदेश पर नई टीम का गठन किया गया है जबकि इस दल के चार सदस्यों का सुझाव शिकायतकर्ता ने दिया।

मामले में शिकायतकर्ता और लाल मस्जिद के मारे गए मौलवी के पुत्र हारूनुर राशिद गाजी ने वर्तमान जांच दल को लेकर आपत्ति जताई थी।

गाजी और शौहुदा फाउंडेशन लाल मस्जिद के प्रवक्ता एहतेशाम अहमद के हवाले से द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है, ‘पहली टीम में.. पुलिस अधिकारी शामिल हैं जो सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और वे मुशर्रफ के प्रति सहानुभूति रखने वाले हो सकते हैं।’

गाजी ने अपने वकील तारिक असद के माध्यम से वर्तमान दल के बारे में पिछले हफ्ते इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा था।

बाद में असद ने पुलिस प्रमुख से मुलाकात की और उनसे टीम को बदलने के लिए कहा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 19:43

comments powered by Disqus