लास वेगास शो में भारतीय आभूषणों की प्रदर्शनी

लास वेगास शो में भारतीय आभूषणों की प्रदर्शनी

वाशिंगटन : भारत के शीर्ष आभूषण निर्माताओं के डिजाइन किये गये आभूषण तथा ब्रांड को लास बेगास में प्रदर्शित किया जा रहा है। यह वैश्विक आभूषण हब के रूप में भारत की स्थिति मजबूत करने की कोशिश है। सरकार ने जेसीके लास वेगास 2012 में भागीदारी को ‘इंडिया शो’ का नाम दिया है जो कल शुरू हुआ।

वर्ष 2011 में भारत के हीरे तथा हीरे के आभूषण का निर्यात 2011 में 8 अरब डालर रहा। इसी अवधि में भारत को होने वाला अमेरिकी निर्यात 4.6 अरब डालर था। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत की राजदूत निरूपमा राव ने किया। इस मौके पर बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी मौजूद थीं। लास वेगास 2012 शो में 65 अग्रणी भारतीय निर्यातक भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में राव ने कहा, ‘भारत तराशे गए हीरे के बड़े विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है। हम इस प्रकार के हीरे की वैश्विक आपूर्ति में करीब 85 प्रतिशत का योगदान देते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 14:46

comments powered by Disqus