लाहौर की ओर मोड़ा गया मुशर्रफ के विमान का रूख -musharraf

लाहौर की ओर मोड़ा गया मुशर्रफ के विमान का रूख

लाहौर की ओर मोड़ा गया मुशर्रफ के विमान का रूख लाहौर : खराब मौसम की वजह से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के कराची से इस्लामाबाद जा रहे चार्टर्ड विमान का रूख लाहौर की ओर मोड़ दिया गया। इसके बाद पूर्व सैन्य शासक को आगे की यात्रा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक विमान में करनी पड़ी।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि मुशर्रफ के चार्टर्ड विमान ने कराची से इस्लामाबाद जाने के लिए शाम चार बजे उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि राजधानी में खराब मौसम होने की वजह से विमान को लाहौर की तरफ मोड़ दिया गया।

अधिकारियों द्वारा मुशर्रफ के छोटे चार्टर्ड विमान के खराब मौसम में उड़ने के लायक ना होने की घोषणा किए जाने के बाद देर शाम मुशर्रफ पीआईए की एक उड़ान से इस्लामाबाद रवाना हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 09:00

comments powered by Disqus