लाहौर में लड़कियों के स्कूल को लगाई आग

लाहौर में लड़कियों के स्कूल को लगाई आग

लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर शहर में कथित ईशनिन्दा को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लड़कियों के एक स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की और इसके फर्नीचर तथा अन्य चीजों को आग के हवाले कर दिया। ये लोग इन खबरों को लेकर क्रुद्ध थे कि एक प्रश्नपत्र में मोहम्मद पैगंबर से संबंधित निन्दाजनक सामग्री डाली गई।

इस घटना में जमात उद दावा और जमात ए इस्लामी की छात्र इकाई इस्लामी जमीयत तालबा जैसे संगठनों के कार्यकर्ता तथा कुछ छात्राओं के माता पिता शामिल थे। उन्होंने ऐतिहासिक दाता दरबार इबादत स्थल के नजदीक स्थित फारूकी गर्ल्स हाईस्कूल की तीन इमारतों में जमकर उत्पात मचाया। दाता दरबार के नजदीक करीम पार्क के निवासियों ने इन खबरों के बाद बुधवार सुबह स्कूल के बाहर एकत्र होना शुरू कर दिया कि इसके मालिक असीम फारूकी और अध्यापिका आरिफा ने ईशनिन्दा की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीड़ ने स्कूल की तीन इमारतों को घेर लिया और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद परिसर के भीतर प्रवेश कर गए। भीड़ में बड़ी संख्या में इस्लामी जमीयत तालबा और जमात उद दावा के कार्यकर्ता शामिल थे। वे मांग कर रहे थे कि पुलिस ईशनिन्दा करने वालों को उनके हवाले कर दे। प्रदर्शनकारी पुलिस के आंसू गैस छोड़ने के बाद भी नहीं हटे। उन्होंने छात्राओं से स्कूल खाली करने को कहा और ‘ईशनिन्दा करने वालों’ की तलाश करने लगे। उनके न मिलने पर उन्होंने इमारतों में तोड़फोड़ की और फर्नीचर, संपत्ति तथा स्कूल मालिक की कार को जला दिया।

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आग बुझाने आए अग्निशमन कर्मियों को भी इमारतों में घुसने से रोक दिया। पुलिस ने दोबारा उन्हें तितर बितर करने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के राजनीतिक सचिव नजीर ने आश्वासन दिया, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सरकार पूरी जांच करेगी और ईशनिन्दा में शामिल लोगों को नहीं बख्शेगी।’ बाद में पुलिस ने दावा किया कि उसने फारूकी और आरिफा को ईशनिन्दा कानून के तहत गिरफ्तार किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 16:01

comments powered by Disqus