लीपापोती के पीड़ित बने हम : मर्डोक - Zee News हिंदी

लीपापोती के पीड़ित बने हम : मर्डोक

लंदन : मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने आज कहा कि फोन हैकिंग मामले में न्यूज ऑफ द वर्ल्ड में ‘लीपापोती’ की गई और उन्होंने इसे रोक पाने में ‘नाकाम’ होने पर खेद जताया ‘जिससे उनकी प्रतिष्ठा में गहरा दाग लगा।’

 

मीडिया मूल्यों की जांच कर रही लेवेसन आयोग के समक्ष बयान देने के दूसरे दिन मर्डोक ने कहा कि पहली बार संवाददाता क्लाइन गुडमैन के फोन हैकिंग मामलों में दोषी पाए जाने के बाद बंद हो चुके अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड में खबरें जुटाने के अनैतिक तरीकों को निपटने के लिए खुद से पहल करनी चाहिए थी।

 

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुद से करना चाहिए था, लेकिन हानि के बाद अक्ल आना दूरदर्शिता के मुकाबले आसान होता है।’ मर्डोक ने कहा, ‘मुझे कहना पड़ेगा कि मैं असफल रहा और मुझे इस बात का अफसोस है।’ पिछले साल संस्कृति, खेल और मीडिया चयन समिति को किए गए वादे की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, ‘हम अब पूरी तरह से नई कंपनी हैं। जांच में पुलिस की सहायता के लिए आंतरिक रूप से कई कदम उठाए गए हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 18:46

comments powered by Disqus