Last Updated: Monday, October 8, 2012, 09:43

त्रिपोली : जनरल नेशनल कांग्रेस ने लीबिया के प्रधानमंत्री मुस्तफा अबु शगूर द्वारा प्रस्तावित 10 सदस्यीय ‘संकट सरकार’ को खारिज कर दिया और उन्हें बर्खास्त कर दिया।
सरकारी टेलीविजन पर किये गए लाइव प्रसारण के अनुसार 200 सीटों वाली जीएनसी में 125 सदस्यों ने सूची में विश्वास नहीं जताया जबकि 44 ने समर्थन किया और 17 अनुपस्थित रहे। जीएनसी नियम के अनुसार असेंबली को अब नया प्रधानमंत्री निर्वाचित करना पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 09:43