लीबिया में अमेरिकी मिशन पर हमला: दूतावास

लीबिया में अमेरिकी मिशन पर हमला: दूतावास

त्रिपोली : लीबिया के पूर्वी शहर बेनगाजी में अमेरिकी कूटनीतिक मिशन परिसर पर रात के दौरान हमला किया गया लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा, बेनगाजी में कल रात अमेरिकी कार्यालय पर हमला किया गया। इसमें एक व्यक्ति को चोट आई।

उन्होंने कहा कि दूतावास पर आईईडी से हमला किया गया था। बेनगाजी में एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हमले की जिम्मेदारी प्रिजनर उमर अब्दुल रहमान समूह ने ली है। उसने उत्तरी अफ्रीकी देश में अमेरिकी हितों को खतरा पहुंचाने वाला एक पत्र छोड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 21:10

comments powered by Disqus