Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 10:17
त्रिपोली : लीबिया के नए नेता सोमवार को देश की आजादी की औपचारिक घोषणा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की मौत और महीनों तक चले खूनी संघर्ष के बाद चुनावों का रास्ता साफ हो जाएगा।
मगर गद्दाफी की मौत का वीडियो सामने आने के बाद इस जीत के साथ कई सवाल जुड़ गए हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि गद्दाफी को जीवित पकड़ने के बाद मारा गया है।
आजादी की यह घोषणा विद्रोही सेनाओं की ओर से त्रिपोली और देश के ज्यादातर भागों पर कब्जा करने के करीब दो महीने बाद की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 15:47