लीबिया में फ्रांस के दूतावास पर कार बम वस्फोट, 2 घायल| French embassy

लीबिया में फ्रांस के दूतावास पर कार बम वस्फोट, 2 घायल

लीबिया में फ्रांस के दूतावास पर कार बम वस्फोट, 2 घायलज़ी मीडिया ब्यूरो

त्रिपोली : लीबिया की राजधानी त्रिपोली स्थित फ्रांस के दूतावास पर मंगलवार को कार बम हमला हुआ। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांस दूतावास के बाहर आज तड़के विस्फोटकों से लदी कार में विस्फोट हुआ। इस हमले में दूतावास की इमारत को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

लीबिया के विदेश मंत्रई मोहम्मद अब्देल अज़ीज ने दूतावास पर हुए कार बम हमले की निंदा की। अज़ीज ने इसे एक ‘आतंकी हमला’ बताया।


First Published: Tuesday, April 23, 2013, 14:09

comments powered by Disqus