Last Updated: Monday, October 24, 2011, 10:43
बेनगाजी : लीबिया के नए नेताओं ने मुअम्मर गद्दाफी के 42 साल के शासन के बाद राष्ट्र के हताश राजनीतिक बलों को एकजुट कर एक अंतरिम सरकार गठित करने का कठिन कार्य सोमवार को शुरू कर दिया। समानांतर सरकार के (नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल) उप प्रमुख अब्दुल हाफिज घोगा ने बताया कि आज, हमने नए चरण की तैयारी शुरू कर दी। स्वतंत्रता के बाद का चरण, वह चरण जो लीबिया के भविष्य के लिए योजना बनाएगी और इसके लिए कड़ी मेहनत होगी।
उन्होंने कल देर रात कहा कि हम नए संविधान को अंगीकार करने की दिशा में कार्य शुरू करें। उन्होंने बेनगाजी में एक रंगारंग समारोह में गद्दाफी के शासन से लीबिया के स्वतंत्र होने की घोषणा की, जिसमें हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे। बेनगाजी में आठ महीने पहले गद्दाफी के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका गया था। गद्दाफी के मारे जाने की परिस्थितियों पर विवाद छिड़ने के बीच यह बहुप्रतीक्षित घोषणा कह गई।
ब्रिटेन ने कहा है कि इस घटना ने एनटीसी पर धब्बा लगा दिया।
घोगा ने लोगों से कहा, ‘स्वतंत्रता की घोषणा। आपका सिर ऊंचा करती है। आप एक स्वतंत्र लीबियाई हैं।’ एनटीसी के दिशानिर्देश में एक महीने के अंदर एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा और संविधान सभा के लिए आठ महीने के अंदर चुनाव कराया जाएगा। गद्दाफी के 42 साल पहले सत्ता में आने के बाद यह देश में पहला लोकतांत्रिक मतदान होगा। एक साल के अंदर या कल की घोषणा के 20 महीने के अंदर देश में संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव कराए जाएंगे। एनटीसी नेता मुस्तफा अब्दुल जलील ने कहा कि स्वतंत्र लीबिया में शरीया कानून बरकरार रहेगा।
जलील ने बेनगाजी में लोगों से कहा कि एक इस्लामी देश होने के नाते हमने मूल कानून के रूप में शरिया को स्वीकार किया है। उन्होंने गद्दाफी को सत्ता से हटाने को लेकर नाटो एवं क्षेत्रीय गठबंधनों का शुक्रिया अदा किया। साथ ही, उन्होंने लीबिया की स्वतंत्रता की लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।
इस रैली में फ्रांस और अमेरिका के राजदूत तथा ब्रिटेन, मिस्र, स्वीडन, ट्यूनीशिया जैसे देशों के राजनयिक भी मौजूद थे। संभवत: संयुक्त राष्ट्र का एक प्रतिनिधि भी मौजूद था। अंतरिम प्रधानमंत्री महमूद जिबरील ने कहा कि नई सरकार के गठन में एक हफ्ते से लेकर एक महीना तक लगने की उम्मीद है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 16:13